पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। दिव्यांग और वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जनपद मुख्यालय पर जल्द ही प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र खोला जाएगा, जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। दिव्याशा केंद्र खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। टनकपुर हाईवे पर आदर्श जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जहां पर दिव्यांग जनों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती है। यह केंद्र दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देशन में चल रहा है। केंद्र पर दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने समेत कई सहूलियतें दी जा रही है। अब दिव्यांगजन केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र खोला जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई। इस केंद्र पर दिव्यांगजन और वृद्धजनों को कमोट व्हीलचेयर, दांत, चश्मा, मोटरचलित व्हीलचेयर, इलेक्ट्रानिक वॉ...