कुशीनगर, जनवरी 31 -- कुशीनगर। आने वाले दिनों में जनपद मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी खुलने वाली है, जहां विद्यार्थियों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी और अन्य लोग अध्ययन कर सकेंगे। इसके लिए जनपद मुख्यालय पर जमीन उपलब्ध हो गई है। बजट आवंटित होते ही इसके भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। हालांकि, डिजिटल लाइब्रेरी जनपद के प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्रों में प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इसकी शुरुआत जनपद मुख्यालय से होने जा रही है। कुशीनगर जनपद को वजूद में आए 30 साल गुजर चुके हैं, लेकिन डिजिटल लाइब्रेरी के मामले में अभी भी यह जनपद उन्नति नहीं कर पाया है। पडरौना नगरपालिका प्रशासन की तरफ से अपने कार्यालय में महंत अवैद्यनाथ पुस्तकालय संचालित किया जाता है, जहां वाईफाई सुविधा...