झांसी, मार्च 8 -- झांसी,संवाददाता गुरुवार को होलिका दहन होगा और शुक्रवार को होली खेली जानी है। ऐसे में घर घर मिठाइयों की आवक होती है। जिसकी जांच पड़ताल के लिए खाद्य विभाग ने जनपद भर की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। अलग अलग दुकानों से 12 नमूने लिए। सभी को जांच के लिए लैब भेजा गया। विभाग ने कहा कि नमूना फेल वाली रिपोर्ट मिली तो संबंधितों पर कार्रवाईहोगी। अभिहीत अधिकारी चितरंजन दास ने बताया कि त्योहारों पर मिठाई की दुकानों पर मिलावट की आशंका बढ़ जाती है ऐसे में लगाम कसने के लिए टीमें जांच करती है ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो और कोई भी मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों के घरों तक न पहुंचे। इसी के चलते टीमों का गठन करके उन्हें रवाना किया था। उन्होंने बताया कि जनपद भर में खाद्य विभाग ने 3 सचल दल ने छापामारी की। अलग अलग टीमें रवाना हो गई थी। जिसने...