संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद को छोड़कर शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय समेत वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के सभी 12 पद रिक्त हैं। जनपद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां, सदस्य हरिशंकर राय, काशी प्रसाद शर्मा, कृष्ण मोहन मिश्र, सुभद्रनाथ राय व चुनाव सहायक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह तथा महामंत्री पद के लिए राम अवतार यादव, त्रयम्बक त्रिपाठी व राम शरण राव ने नामांकन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश त्रिपाठी और संतोष कुमार चौधरी तथा महामंत्री ...