बागेश्वर, मई 9 -- जनपद बागेश्वर के कांडा क्षेत्र के माणा-कभड़ा में गुलदार ने मासूम की जान ले ली थी। इसके बाद बागेश्वर निवासी प्रदेश सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। उन सभी स्थानों पर पिंजरों की संख्या अनिवार्य रूप से बढ़ाने का आग्रह किया, जिन ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में गुलदारों की सक्रियता लगातार बनी हुई है l जिले में रेस्क्यू सेंटर नहीं होने के कारण भी वन विभाग को परेशानी है। यदि कोई गुलदार पकड़ लिया जाए तो उसको रखने के लिए जनपद में कोई रेस्क्यू सेंटर नहीं है। गुलदारों को अल्मोड़ा लेकर जाना होता है। यही कारण है कि आबादी में घुसने वाले गुलदार पकड़े नहीं जाते। उनके हमलों से समय समय पर बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों में जनहानि की घटनाएं होती आ रही हैं l उपाध्याय के आग...