रुद्रप्रयाग, अगस्त 30 -- जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद के आपदा प्रभावित स्यूर, बांगर क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही प्रभावित परिवारों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों को और तेजी से संचालित किया जाए। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन परिवारों के आवास भूस्खलन एवं मलबे से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों, स्थानीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य सुरक्षित भवनों में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई प्रभावित परिवार किराए पर आवास लेना चाहता है तो उसकी व्यवस्था भी प्रशासन द्...