अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश एवं जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव गुरुवार को जनपद के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह साढे़ नौ बजे जन प्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारीगण के साथ् सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरान्त युवक मंगल दल, महिला मंगल दल को प्रोत्साहन सामग्री वितरित करेंगे। तदोपरान्त प्रभारी मंत्री गौशाला, राशन की दुकान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय एवं अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...