अयोध्या, दिसम्बर 11 -- बीकापुर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा और मुख्य राजस्व अधिकारी सुधांशु शेखर उपाध्याय ने गुरुवार को बीकापुर ग्राम न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारी बीकापुर तहसील पहुंचे, जहां तहसील के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर न्यायालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अधिवक्ताओं ने जिलाजज रणंजय कुमार से मांग की कि ग्राम न्यायालय को तहसील परिसर में ही स्थापित किया जाए, जिससे वादकारियों और अधिवक्ताओं को सुविधा मिल सके। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में निर्मित न्यायालय कक्ष का अवलोकन भी जिला जज को कराया और उसके उपयुक्त उपयोग पर चर्चा की। इसके बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में विस्तृत वार्ता आयोजित की गई। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधराम यादव, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अवधेश प्रताप पाण्डेय, म...