पीलीभीत, जून 18 -- जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ जिला कारागार में संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने कारागार में बंदियों के किशोर बैरक, महिला बैरक सहित अन्य बैरकों, भोजनालय एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। न्यायाधीश द्वारा बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण को कहा। न्यायाधीश द्वारा महिला बैरक में महिला बंदियों से बातचीत करते हुये उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। अस्पताल में बीमार बंदियों से बातचीत कर जानकारी ली गई। मौजूद डॉक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि बीमार बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जेल अधीक्षक को निर्देशि...