गोरखपुर, मई 8 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा के जिला कारागार में गुरुवार को प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा सर्वप्रथम पं. रामप्रसाद बिस्मिल की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया। तत्पश्चात ओडीओपी योजना के अन्तर्गत जिला कारागार के निर्मित टेराकोटा उत्पाद के बिक्रय केन्द्र का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के क्रम में जेल अधीक्षक डी. के. पाण्डेय ने जनपद न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान जिला कारागार वरिष्ठ चिकित्सक विनय राय, जेलर नरेश कुमार डिप्टी जेलर विजय कुमार, कृष्ण कुमारी, अमिता श्रीवास्तव एवं कारागार शिक्षक राजीव चौरसिया व अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...