सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के बार भवन में नवागत जनपद न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव तृतीय का स्वागत किया गया। अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह व महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी ने बुके देखकर सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता पीपी मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, शेखर सिंह, प्रभाकर मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, रमाशंकर पांडेय, रमेश पांडेय, नरेंद्र कुमार भार्गव, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार विश्वकर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हर अधिवक्ता किताब पढ़ने के लिए मजबूर हो जाए और फाइल के साथ वह किताब लेकर चलना शुरू कर दें, यही उम्मीद रखते हैं। जनपद न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव तृतीय ने कहा कि कार्यकाल मेरे और बार के लिए यादगार कार्यकाल हो, हर संभव कोशिश करूंगा। इ...