संतकबीरनगर, जून 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया व जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह उपस्थित रहे। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का सघन निरीक्षण किया गया। जिला जज, डीएम व एसपी द्वारा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं, सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने उपस्थित सभी कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए। समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण, सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को निर्देशित किया गया...