बदायूं, मई 19 -- दैनिक योग कक्षा ऑडिटोरियम में पतंजलि योग समितिक द्वारा जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को जनपद न्यायधीश मनोज कुमार द्वारा पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला जज ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। जिला जज ने कहा कि शिक्षा से हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि शिक्षा से संस्कार और संस्कृति को प्राप्त कर सकते हैं। योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने जिला जज का आभार व्यक्त किया एवं स्मृति चिन्ह और योग साहित्य देकर सम्मानित किया। योग गुरु ने कहा कि योग शरीर के साथ-साथ सामाजिक संबंधों को जोड़ने का काम करता है। जिला जज द्वारा सम्मानित होने वालों में उर्मी सिंह, उमंग सिंह,अनमोल सिंह,अनुभव सिंह,रजत यादव,यस यादव,आयुष राजपूत,तनु राजपूत,गरिमा यादव,महिमा पाल, शगुन भारतीय शामिल थे। विनो...