पीलीभीत, जुलाई 11 -- पीलीभीत, संवाददाता। शासन ने उत्तर प्रदेश सीएम डैशबोर्ड की जनपदीय रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें जनपद की रैकिंग में बहुत सुधार आया है। जनपद ने डेवलपमेंट और रेवेन्यू में पूरे प्रदेश में 16वीं रैंक हासिल की है। खराब प्रदर्शन करने वाले सरकारी विभागों को पत्र जारी किए जाएंगे। ताकि उनकी रैंकिंग में सुधार आ सके। सरकारी विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की मॉनीटरिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश सीएम डैशबोर्ड की व्यवस्था की गई है, जहां पर प्रत्येक महीने के कामकाज की समीक्षा कर रैंक जारी की जाती है। कल्याणकारी योजनाओं की कम प्रगति वाले विभागों को चेतावनी पत्र जारी किए जाते हैं। प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी कर दी है। जनपद ने डेवलपमेंट एंड रेवेन्यू में ओवरआल 16वीं रैंक हासिल की है, जबकि बीते महीने 24 रै...