सोनभद्र, मई 14 -- अनपरा,संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पूरे जनपद में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रही सेंट फ्रांसिस स्कूल अनपरा की वैष्णवी श्रीवास्तव ने प्रयागराज जोन में दूसरा स्थान हासिल किया है। बुधवार को जारी प्रयागराज जोन के टॉपर की सूची से यह पता लगते ही विद्यालय ही नही पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गयी। एलकेजी से ही सेंट फ्रांसिस स्कूल अनपरा में पढ़ रही वैष्णवी के स्कूल टीचर्स और प्रधानाचार्य फादर राबर्ट सुनील नोरोन्हा ने उसे मुबारकबाद दी। बताया कि वैष्णवी का शैक्षिणिक गतिविधियों के इतर पाठ्येतर गतिविधियों यथा खेल और डिबेट आदि में भी पूरा समर्पण है। इसी कारण से छात्र-छात्राएं भी उसी ऑलराउण्डर बोलते है। वैष्णवी का अब अगला लक्ष्य आईआईटी से बीटेक या वैज्ञानिक बनना है। कहना है कि निश्चित ही इस सफलता से उन्हे अगली ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.