मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- जनपद जाट महासभा कार्यकारिणी की बैठक परिक्रमा मार्ग पर चौ. जगदीश बालियान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जनपद जाट महासभा कार्यकारिणी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। नई कार्यकारिणी का गठन आम सभा बुलाकर किया जायेगा, जिसके लिए नये सरसंक बनाने का प्रस्ताव पास किया क्योंकि सबसे पहले प्रमुख सरांक का चुनाव किया जायेगा। प्रमुख संरक्षक ही चुनाव अधिकारी होता है। प्रमुख सरक्षक कुवर विजयराम जल्दी ही संरक्षक मण्डल की बैठक बुलाएंगे। अंत में दो मिनट का मौन और पहलगाम में नरसंहार पर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश बालियान, ओमपाल सिंह आर्य, संतोष कुमार वर्मा, डा. हरेन्द्र सिंह सिरोही, देवेन्द्र कुमार अहलावत, अमित चौधरी, रणधीर सिंह, आनन्द राणा, धर्मवीर मालिक, प्रकाश वीर, युद्धवीर सिंह, अजय कुमार, पवन कुमार वर्मा...