एटा, जून 24 -- शासन ने जनपद में 18 नए डाक्टर भेजे हैं। नए डॉक्टर आने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकेगी। वर्तमान में चिकित्सकों की कमी के कारण जनपद एक-एक डाक्टर से दो से तीन पीएचसी पर कार्य कराया जा रहा था। इससे ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं के संचालन में दिक्कत आ रही थी। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन ने जनपद में नए 18 चिकित्सक भेजे गए हैं। शासन से भेजे गये चिकित्सकों को सीएचसी, पीएचसी पर जरूरत के मुताबिक तैनात किया जाएगा। इससे चिकित्सा सुविधायें और बेहतर बनायी जा सके। उन्होंने बताया कि शासन से आए एमबीबीएस करने वाले चिकित्सक है। इनका सरकार से दो वर्ष का ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने का बॉण्ड है। इस तरह अब एमबीबीएस करने वाले डॉक्टरों को ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को सुधारने के लिए लगाया जा रहा ह...