संतकबीरनगर, नवम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के वासियों का मेडिकल कालेज का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। जनपद में भूमि चिन्हित करने के साथ ही शासन को प्रस्ताव फरवरी 2024 में ही तत्कालीन जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने भेज दिया था। लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं हो सकी है। जबकि मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए मुख्यमंत्री भी घोषणा कर चुके हैं। जनपद के मगहर में अपने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से जल्द मेडिकल कॉलेज के स्थापना की घोषणा किया था। तत्कालीन जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने तहसील क्षेत्र के जंगलऊन में मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव फरवरी 2024 में भेजा। इसके लिए 15 एकड़ भूमि चिह्नित कर दी गई थी। इतना ही नहीं जिला अस्पताल को अपग्रेड करने का भी प्रस्ताव भेजा गया था। मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में होता और...