गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- गाजियाबाद, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सोमवार को जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एडीएम सिटी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए। एडीएम सिटी विकास कश्यप ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की जरूरत है। जनपद की सीमाओं पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से सीमा प्रबंधन महत्वपूर्ण विषय है। इसे एक मुहिम का रूप देकर कार्य करने की आ‌वश्यकता है। अधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालयों, अस्पतालों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों के पास गुटखा, सिगरेट आदि के क्रय,विक्रय पर पाबंदी लगाई जाए। वहीं जीआरपी, आरटीओ, प...