मऊ, जुलाई 31 -- मऊ। जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 में जनपद का प्रदर्शन राज्य एवं राष्ट्रीयस्तर पर उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए पांच दिवसीय नागरिक फीडबैक अभियान संचालित किया गया। यह अभियान 26 जुलाई से प्रारंभ इस अभियान में जनपद के कुल 41092 नागरिकों का फीडबैक प्राप्त हुआ। पांच दिवसीय अभियान में सर्वाधिक फीडबैक विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना से 9014 और घोसी से 6348 प्राप्त हुआ है। वहीं, जनपद में सबसे कम फीडबैक विकास खंड फतेहपुर मंडाव से मात्र 2469 प्राप्त हुआ। बताया कि एसएसजी-2025 प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी भरकर अपना नागरिक फीडबैक दे सकते हैं, जिसमें स्वच्छता से जुड़े हुए 13 फीडबैक होंगे। एक मोबाइल नंबर से एक...