मिर्जापुर, जून 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत रविवार को जनपद 85 ग्रामीण बाजारों, ग्रामसभाओं में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक बिनकर बोरी में एकत्रित किया गया। जिला पंचायतराज अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में चल अभियान में पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने गांव में अभियान चलाया गया। सीखड़ ब्लाक के मगरहा में डीपीआरओ एक नर्सिंग होम संचालक, डाक्टर और कर्मचारियों को ग्रामप्रधान के साथ मिलकर सिंगल यूज मुक्त अभियान में सहयोग करने की अपील की। 85 बाजारों में एवं ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें पर्यावरण के अनुकूल वैकल्पिक साधनों के उपयोग करने को प्रेरित किया गया। ...