सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम परिषदीय स्कूलों में वर्तमान शैक्षिक सत्र में एक बार फिर मीना मंच का गठन किया जाएगा। इसके जरिए छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी और इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जाएगा। मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा। जनपद में 755 विद्यालयों में मीना मंच का गठन होगा। इनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही प्रत्येक स्कूल में पावर एंजिल का चयन किया जाएगा। मीना मंच के लिए छह छात्राओं की एक समिति बनाई जाएगी, जिसकी पदेन अधिकारी भी स्कूल की छात्राएं ही होंगी। इन छात्राओं को स्कूल की अन्य छात्राओं की उपस्थिति बढ़वाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र कुमार...