अलीगढ़, मई 13 -- फोटो.. अलीगढ़। डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बी-पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन, कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) एवं जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक की गई। डीएम ने कहा कि जिला सहकारिता विकास समिति की भूमिका अहम है। सहकारी संस्थाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों का कम्प्यूटराइजेशन कार्य पूर्ण किया जाए। सहायक निबन्धक सहकारिता कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में 300 शाखाएं हैं। सचिवों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। 82 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 63 आवेदकों को 67.09 करोड़ का ऋण स्वीकृत कर 54.49 करोड़ वितरित किया गया है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 66.20 रहा है। डीएम ने जनऔषधि केंद्र एवं पैट्रोल पंप खोले जाने, एलपीजी गैस वितरण केंद...