अलीगढ़, अगस्त 20 -- किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली देनी की योजना n 12 सोलर प्लांट की ऊर्जा बिजली विभाग को जाएगी n कुसुम सी टू योजना को किया गया है लागू n सोलर प्लांट लगाने वाले को पावर कारपोरेशन 2.99 पैसे यूनिट करेगा भुगतान अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के 44 बिजलीघरों पर जल्द सोलर पावर प्लांट स्थापति किया जाएगा। इसको लेकर जमीन चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। चयनित वेंडर को प्लांट लगाना होगा। पावर कारपोरेशन 2.99 रुपये प्रति यूनिट बिजली का भुगतान वेंडर को करेगा। जनपद में किसानों को सिंचाई के लिए कृषि फीडर बनाए गए हैं। ऐसे बिजलीघर से जुड़े फीडरों को सोलर प्लांट से पोषित किया जाएगा। 12 ब्लाकों के 44 बिजलीघर इसके लिए चयनित किए गए हैं। यूपी नेडा की देखरेख में काम होगा। कुसुम सी टू यो...