सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली 20वीं किस्त शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। पंजीकृत किसानों के खातों मेंRs.2000 की राशि सीधे भेजी गई है। इसके तहत पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की गई। 20वीं किश्त का लाभ जनपद के 315055 किसानों को मिला, जिनके बैंक खाते में 63.10 करोड़ रुपये भेजी गई है। शनिवार का दिन किसानों के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी 20वीं किस्त जारी कर चुके हैं और इस किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार था। वाराणसी में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित एक कार्यक्रम में किश्त की धनराशि जारी किया गया। इस मौके पर पूरे जिले में किसान सम्...