हापुड़, मई 27 -- हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ, लोकार्पण लोक भवन लखनऊ से सोमवार सुबह हुआ। उक्त कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के सभागार कक्ष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के बाद जिले में श्रेष्ठ नामांकन एवं समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों को क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया। वहीं, जनपद के 25652 बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, जूते मोजे की धनराशि पहुंची। लाइव प्रसारण में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रमों में निपुण आंकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रधानाध्यापकों, टेबलेट वितरण कार्यक्रम, स्मार्ट क्लास स्थापना, आई सी टी लैब एवं स्मार्ट कक्षा संचालन के लिए संबंधित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। साथ...