देवरिया, मार्च 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के 2446 गांवों में पशु गणना होगा। अभी तक साढ़े चार सौ गांवों में पशु गणना पूरा हो गया है। जिले के 856 गांवों में पशु गणना कार्य चल रहा है। गणना टीम को मौके पर पहुंच ऑनलाइन फोटो, पशुओं का ब्योरा दर्ज करना पड़ रहा है। प्रत्येक पांच साल बाद पशु गणना करने का नियम है। इससे जिले में विभिन्न प्रजाति के पशुओं की संख्या का पता चलता है। पशु गणना से आंकड़े पर पशु पालन विभाग को उसी अनुसार कार्य योजना बनाना पड़ता है। पिछले बार वर्ष 2017 में पशु गणना हुआ था। करीब सात साल बाद पशु गणना शुरू हुआ है। जिले के 2446 गांव हैं, इनमें से 149 ला चिरागी गांव हैं। करीब 23 सौ गांवों में पशु गणना कार्य होना है। इस बार गणना करने वाली टीम को पशु पालक के घर जाकर पशुओं का फोटो, ब्योरा लेना पड़ रहा है। गणना के दौरान पशु का ...