जौनपुर, सितम्बर 7 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावे तो खूब किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत कुछ और ही है। जिले के 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से सात केंद्रों पर एक्स-रे नहीं हो रहा है। वहीं जिला अस्पताल में एक सप्ताह से डिजिटल एक्स-रे की मशीन खराब पड़ी है। यहां तो खामियों की वजह से थाइराइड की जांच भी नहीं हो रही। ऐसे में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मरीज विवशता में प्राइवेट अस्पतालों में जांच कराने के लिए जा रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गुरुवार और शुक्रवार को जिले में एक्स-रे सुविधा की पड़ताल की। इसमें पता चला कि खुटहन, मिहरावां, सुजानगंज, बदलापुर, मुफ्तीगंज, रामनगर और डोभी में मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल रही है। कहीं...