हाथरस, मई 28 -- फोटो कैप्शन- 36 मैण्डू रोड पर बना ब्लैक स्पॉट जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट पर खर्च होगे 16 करोड़ रुपये -लोक निमार्ण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा -देहात के ब्लॉक स्पॉटों पर भी होगा बेहतर काम -काफी हद तक लगेगी सड़क हादसों पर लगाम हाथरस,कार्यालय संवाददाता। जनपद के 19 ब्लैक स्पॉट पर जल्द ही काम शुरु होने वाला है। लोक निर्माण विभाग ने पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इन पर 16 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसके बाद सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आ सकती है। जनपद में आये दिन सड़क हादसों में तमाम लोगों की जान जा रही है। एक-एक साथ कई लोग मर रहे है। इनमें काफी हादसे ब्लैक स्पाट पर हो रहे है।इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने जिले के सभी ब्लैक स्पॉट स्थलों का निरीक्षण किया और उसके बाद पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इन स्थलों पर...