संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रविवार को 19 केन्द्रों पर आरओ, एआरओ की परीक्षा सख्ती के बीच शुरू हुई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित इस परीक्षा में 8299 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सभी केन्द्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट निगरानी कर रहे हैं। सभी केन्द्रों पर पुलिस बल भी तैनात रहे। जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसपी संदीप कुमार मीना ने केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। रात से ही परीक्षा के लिए छात्रों का आना शुरू हो गया था। बाहर से आने वाले अभ्यर्थी नगर पालिका द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क से अपने केन्द्रों के बारे में जानकारी लेकर आगे जा रहे थे। वहीं परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने व्यवस्था संभाल ली। अभ्यर्थियों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया...