संतकबीरनगर, मई 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बीएसए अमित कुमार सिंह ने शनिवार को जनपद के 16 परिषदीय शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने यह कार्रवाई दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पर सूचना न दिए जाने के कारण की है। उन्होंने वेतन बाधित करते हुए कड़ी चेतावनी भी दी है। बीएसए ने कहा कि लगातार इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है। इस कारण जिले की रैंकिंग भी खराब हो रही है। बीएसए ने बताया कि खलीलाबाद के यूपीएस लक्ष्मीपुर के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, कंपोजिट नैनाझाला के कृष्णानंद, कंपोजिट दुघरा की सीता उपाध्याय, हैंसर बाजार ब्लाक के कंपोजिट बड़गों प्रथम की अनुराधा तिवारी, नाथनगर ब्लाक के यूपीएस सांखी के नित्यानंद मिश्र, सेमरियावां के कंपोजिट करही की सुनीता देवी, बेलहरकला प्राथमिक नटेलवा के राजेश, मेंहदावल के प्...