अलीगढ़, सितम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के 16 अनुदेशकों को रविवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नियुक्ति वितरण पत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका लखनऊ से लाइव प्रसारण किया गया। इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी व प्रशासनिक अफसरों ने नियुक्ति पत्र बांटे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में चयनित विभिन्न व्यवसायों के लिए अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र बांटा। विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण एवं दिव्यांगजन को भी विशेष प्रशिक्षण देकर समाज एवं रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया नवचयनित युवा गाजीपुर, बिजनौर, कासगंज, कन्नौज, हापुड़, औरैया सह...