पीलीभीत, जून 17 -- गांधी सभागार में आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से जुड़े कार्यक्रम में चेक वितरण किए। कार्यक्रम में 130 लाभार्थी कृषक परिवारों को रुपये छह करोड़ सात लाख पचास हजार के डमी चेक प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुरभाग सिंह, ब्लाक प्रमुख मरौरी सभ्यता देवी वर्मा, ब्लाक प्रमुख ललौरीखेड़ा अजय सिंह गंगवार, डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, एडीएम विरा ऋतु पूनिया, एसडीएम आशुतोष गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी/कृषक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को देखा एवं सुना। राज्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतितिनधियों ने कृषकों को डमी चेक वितरित वितरित किए। वास्तविक सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे पात्रों के बैं...