संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्वच्छता मद की धनराशि का नियम विरुद्ध तरीके के सामग्री सप्लाई करने वाली फर्मों के खाते में स्थानांतरित कर व्यय किए जाने के मामले में रिकवरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अभी तक पूर्व डीपीआरओ, पटल सहायक के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा भुगतान लेने वाली सभी फर्मों को भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन अब जिलाधिकारी ने प्रधान और सचिव को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। सभी का स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता मद में आई धनराशि का जनपद में आहरण जिम्मेदारों ने नियम विरुद्ध तरीके से कर लिया था। 121 ग्राम पंचायतों ने कुल 3 करोड़ 78 लाख 19 हजार 784 रुपए का भुगतान...