मिर्जापुर, जुलाई 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद के बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए पॉवर कारपोरेशन ने नया प्लान बनाया है। नये प्रस्ताव के तहत जनपद के एक हजार बिजली ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। जिले के प्रथम,द्वितीय एवं चुनार तीनों विद्युत खंडों को मिलाकर लगभग 50 लाख का प्रस्ताव बनाया गया है। वर्ष-2025-26 के बिजनेस प्लान में कार्य प्रस्ताव तैयार कर पॉवर कारपोरेशन मुख्यालय भेजा गया है। प्रस्ताव के स्वीकृत हो जाने पर प्रस्तावित कार्य को मूर्त रूप दिया जा सकेगा। वैसे तो विभिन्न क्षमता वाले जनपद में लगभग 27000 बिजली ट्रांसफार्मर हैं। ट्रांसफार्मरों की क्षमता के लिए जनपद के नगर एवं ग्रामीण ऐरिया का सर्वे करवा कर स्थान चिन्हित किया गया है। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए वैध बिजली उपभोक्ताओं की ...