अलीगढ़, जून 7 -- जब गांवों में कोई बीमार होता है तो उम्मीद की जाती है कि सरकारी अस्पताल उसके इलाज की पहली मंजिल होंगे। लेकिन, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर हुए औचक निरीक्षण में कई स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नदारद मिले, ऑक्सीजन प्लांट, लैब जैसी सुविधाएं संचालित नहीं मिलीं। ये स्थिति तब है जब कोरोना दस्तक दे चुका है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर सभी तहसील मुख्यालयों पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का संबंधित एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाह कार्यशैली खुलकर सामने आई। सीएचसी अतरौली में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य चिकित्सक सुबह 8:30 बजे तक अनुपस...