हापुड़, अगस्त 12 -- कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जनपद के स्कूलों के 2 लाख 59 हजार बच्चों को सोमवार दिनभर अभियान चलाकर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। एक से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को गोली खिलाने के लिए जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अभियान चला। स्वास्थ्य विभाग ने 6 लाख 16 हजार बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सीएमओ ने बेथेस्डा क्रिश्चियन एकेडमी और प्राइमरी पाठशाला गोयना में बालक बालिकाओं को जानकारी देते हुए कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने का अभियान शुरू हुआ था। इस दिवस पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 लाख 59 हजार बच्चों को पेट के कीड़े मारने के लिए एल्...