पीलीभीत, जुलाई 15 -- सम्भव अभियान-5.0 संचालित किया जा रहा है, जो सितम्बर तक चलेगा। इसके अन्तर्गत जनपद के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 जुलाई को स्टंटेड(नाटेपन) की सही स्थिति को जानने के लिए जनपद में जिला, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर के 100 नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वजन लिया जायेगा। इसके लिए डीएम के स्तर से नोडल अधिकारियों को 100 ऐसे ऑगनबाड़ी केन्द्रों में वजन के लिए तैनात किया गया है, जिनमें सर्वाधित स्टंटेड(नाटे) बच्चे चिन्हित हुए हैं। इसके लिए समस्त 100 नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी युगुल किशोर सांगुड़ी ने बताया कि जिला स्तर पर वॉर रूम की व्यवस्था-मापन कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जनपद स्तर पर एक वॉर रूम भी स्थापित किया गया है। किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित अधिकारी दूरभाष नंब...