फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। जनपद में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर अनेक दलाल सक्रिय हो गए हैं। जो सीधे-साधे गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। इनमें दलालों की ठगी का शिकार होने वाले तमाम लोग अपना पर पैसा वापस पाने के लिए भाग दौड़ करते हैं। लेकिन जब उन्हें अपनी रकम वापस नहीं मिल पाती और ठगी करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती, तो वह थक हार कर अपने घर वापस बैठ जाते हैं। वहीं दूसरी ओर ठगी करने वाले दलाल उनको लगातार गुमराह करते रहते हैं। जब लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, तब उन्हें पता चलता है कि वह ठगे जा चुके हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित विभागों के ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी इस तरह के मामले में कोई रुचि नहीं लेते। वह यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि कार्यालय से बाहर दलालों...