संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सभी ब्लाकों में चहेती फर्मों के खाते में भुगतान का खेल काफी दिनों से चल रहा है। ब्लड रिलेशन की फर्मों के साथ ही दर्जनों बेनामी फर्में भी सक्रिय हैं। जो केवल नाम के लिए बनी हैं। जमीनी स्तर पर उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। लेकिन हर साल इनके खातों में ग्राम पंचायतों से लाखों रूपए का भुगतान किया जा रहा है। राज्य वित्त से लेकर मनरेगा के सामग्री मद का भुगतान धड़ल्ले से हो रहा है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है। हालांकि हैंसर बाजार की 68 ग्राम पंचायतों के द्वारा साढ़े छह करोड़ से अधिक की धनराशि एक ही फर्म में भुगतान किए जाने का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने यहां के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जनपद में इस समय फर्मों के खातों मे...