फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। जनपद में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने को लेकर विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों पर ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत कुछ नए ट्रांसफार्मर लगे जाएंगे तो कुछ ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। यह कार्य विद्युत विभाग की बिजनेस प्लान वर्ष 2025-26 के तहत किया जाएगा। उपरोक्त कार्य के लिए शासन द्वारा अपनी स्वीकृति के साथ धनराशि में आहरित कर दी गई है। ट्रांसफार्मरों को लेकर पिछले दिनों मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ व्यापक रूप से विचार विमर्श किया। अधीक्षण अभियंता मागेंद्र कुमार ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत जनपद में कुल जनपद में कुल 88 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 नई ट्रांसफार्मर लगे जाएंगे तथा 26 ट्रांसफार्मरों की क्षमता में...