संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लोगों में क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीस (सीओपीडी) के प्रति बिल्कुल भी जागरूकता नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र की आबादी इस बीमारी से पूरी तरह से अनभिज्ञ है। उनके अन्दर जागरूकता न होने के कारण वे इस बीमारी के चपेट में भी रहे हैं तो उन्हे उसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। यह तथ्य एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के प्राणी विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में किए गए एक बहुकेन्द्रीय अध्ययन में पता चला है। इसका अध्ययन सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुपम पति त्रिपाठी ने नेतृत्व में किया गया। उनके अध्ययन को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जर्नल ऑफ बायोडायवर्सिटी एंड एनवायरनमेंटल साइंसेस में प्रकाशित भी किया गया है। डॉ. अनुपम पति त्रिपाठी ने बताया कि अध्ययन के दौरान केवल तीन प्रतिशत मरीजों को ही अपनी स्थिति की ...