सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अंतर्गत प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास विभाग में 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री ने किया। इस मौके पर जिले में भी 25 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। विकास भवन के आंबेडकर सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के लाइव प्रसारण को दिखाया गया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार पारदर्शी प्रक्रिया से भर्ती किया जा रहा है। म...