शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कड़ाके की ठंड में जनपद में जरूरतमंदों के लिए बनाए गए रैन बसेरों को तलाशना आसान नहीं था। बस अड्डे और प्रमुख चौराहों पर रैन बसेरों तक पहुंचने के लिए कोई संकेतक नहीं लगे थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस अव्यवस्था को, ढूंढते रह जाओगे: कड़ाके की ठंड में बना दिए 'गोपनीय रैन बसेरे' शीर्षक से प्रमुखता से उठाया। खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। गुरुवार की शाम तक अधिकांश जगहों पर संकेतक लगवा दिए गए। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खबर का संज्ञान लेते हुए नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों से रिपोर्ट तलब की। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि रात में रुकने वाले मुसाफिरों और जरूरतमंदों को यह ही नहीं पता कि रैन बसेरा कहां है, तो ऐसी व्यवस्था का कोई औचित्य नहीं रह जाता। इसके बाद नगर पंच...