झांसी, अक्टूबर 9 -- जनपद के माफियाओं से जीरो टालरेंस अपनाते पुलिस सख्ती से निपटे बीडा में भूमि आवंटित कराने तीन वर्ष में निवेश तय करें बिजली आपूर्ति में फीडरवार जवाबदेही तय, चोरी हो तो छापेमारी करें स्कूली बालिकाओं से छेड़छाड़ जैसी घटना न हो फोटो नंबर कन्वेंशन सेंटर पर विकास व कानून की समीक्षा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य। झांसी,संवाददाता झांसी नव निर्मित कन्वेंशन सेंटर में उ प्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के माफियाओं से जीरो टालरेंस अपनाते हुए पुलिस सख्ती से निपटे। बिजली आपूर्ति पर कहा कि फीडर वार जवाबदेही तय करें। बिजली चोरी हो तो छापेमारी की जाए। आपूर्ति विकास की बात पर कहा कि उन्होंने बीडा के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण को पारदर्शी बनाने विक्रय विल...