गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के प्रभारी एवं जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह रविवार को गोरखपुर आ रहे हैं। स्वतंत्रतदेव सिंह रविवार 12 बजे सर्किट हाउस सभागार में केंद्रीय बजट पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। उसके बाद भाजपा जिला एवं महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 01 बजे से एनेक्सी भवन में संगोष्ठी को भी सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला समेत जिले के विधायक भी शामिल होंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी केएम मझवार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...