फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- सिरसागंज। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने नगला गुलाल में नगला हरी सिंह के हनुमान मंदिर सहित जनपद के सिद्ध काली माता मंदिर कनवार नारखी, पसीने वाले हनुमान मंदिर फिरोजाबाद, स्वामी गुदरिया वाले महाराज आश्रम रजौरा सिरसागंज, गोगा जी काली मंदिर पिपरौली जलेसर रोड फिरोजाबाद का जीर्णाोद्धार कराएगा। इसके लिए विभाग ने आवश्यक बजट को मंजूर कर लिया है। जनपद फिरोजाबाद के पर्यटन विभाग द्वारा इन मंदिरों के पर्यटन विकास के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत बजट मांगा था, जिसे पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मंजूरी दे दी गयी है। पांचों मंदिरों के विकास के लिए 7.50 करोड की धनराशि जारी की गयी है। श्री हनुमान मंदिर नगला हरी सिंह के लिए 1.97 करोड, सिद्ध काली माता मंदिर ग्राम कनवार रैमजा के लिए 1.93 करोड, पसीने वाले हनुमान मंदिर फ...