हापुड़, अप्रैल 20 -- जनपद के पांच प्रमुख चौराहों पर अब पुलिस की तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर रहेगी। बहादुरगढ़, गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ के मुख्य चराहों पर यातायात पुलिस द्वारा कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इन कैमरों का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारू कराना है, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों और अपराधों पर भी नजर रखना है। यातायात पुलिस का कहना है कि इन कैमरों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सकेगी। गलत पार्किंग करने वालों पर भी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसमें न केवल नियमों का पालन बढ़ेगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। इस सभी कैमरों को जनपद के मुख्य कंट्रोल रूप से जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मी 24 घंटे निगरानी कर सकेंगे। कंट्रोल रूम में स्थापित माॅनिटरिंग सिस्ट...