संतकबीरनगर, मई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले का पहला सांसद आदर्श गांव साड़े खुर्द आज भी बदहाल स्थिति में है। इतने वर्ष में इस गांव की आज तक तस्वीर नहीं बदल सकी। लोग अभी भी बदहाली का दंश झेल रहे हैं। गांव की सड़क हालत न तो अच्छी और न ही जल निकासी की व्यवस्था है। हर घर नल योजना के तहत बनी पानी की टंकी भी हाथी का दांत साबित हो रही है। लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। बरसात के समय में स्कूल जाने वाला रास्ता ही बंद हो जाता है। गांव में बनी पीएचसी भी बदहाल है। आंगनबाड़ी केन्द्र को देख लगा रहा है कि महीनों से ताला नहीं खुला है। मेंहदावल ब्लाक की ग्राम पंचायत साड़े खुर्द से पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी का खास लगाव था। वे अपना नामांकन यहीं के मन्दिर से दर्शन करने के बाद ही करते थे। इस गांव पर उनकी हमेशा विशेष नजर ...