संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के के विभिन्न - विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में एक साथ इसका आयोजन हुआ। इसमें अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सभी बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। खलीलाबाद ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय उमरी खुर्द , प्राथमिक विद्यालय धरैची तथा प्राथमिक विद्यालय सियरासाथा में खंड शिक्षाधिकारी जनार्दन यादव तथा एआरपी चंद्रशेखर मिश्र ने प्रतिभाग किया गया। कार्यकम में निपुण छात्रों को सम्मानित किया गया एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी ने जर्ना...